Where to watch the T20 World Cup 2024 in India : दोस्तों, वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 2 जून से आईसीसी T20 वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है। और इसमें जो पार्टिसिपेट करने वाली टीमें हैं वह लगभग पहुंच चुकी हैं। अब आईसीसी ने इस मेगा इवेंट के लिए ब्रॉडकास्टर लिस्ट जारी कर दी है और इसके तहत लाइव मैचेस दिखाए जाएंगे। इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे।
जैसा कि आप जानते हैं कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के 9वें संस्करण को शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा हुआ है और इतिहास में पहली बार लगभग 20 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही हैं जिनको पांच-पांच के चार ग्रुपों में बांटा गया है और इस बार T20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है।
When starts the T20 World Cup 2024 in India?
इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 2 जून को सुबह 6:00 Indian Standard Time (IST) के अनुसार खेला जाएगा। वहीं पर आईसीसी ने इस इवेंट को लेकर अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है और इसके तहत उन्होंने वर्ल्ड कप के मैचेस का सीधा प्रसारण भारत समेत अन्य देशों में किन-किन चैनलों पर किया जाएगा उसकी लिस्ट को भी जारी कर दिया गया जिसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म भी शामिल हैं।
भारत में स्टार स्पोर्ट्स तो पाकिस्तान में इन दो चैनल पर होगा सीधा प्रसारण
Where to watch the T20 World Cup 2024 in India?
जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में Star Sports Network हर तरह के Matches का प्रसारण करता है तो इसकी जिम्मेदारी भी इसके पास है और भारत के मैचेस के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मैच का लाइव प्रसारण DD Sports चैनल पर भी किया जाएगा, वहीं सभी मैचेस का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण Disney+ Hotstar पर किया जाएगा।
भारत में Match की कमेंट्री English और Hindi के अलावा Tamil, Telugu और Kannada भाषा में की जाएगी।
Where to watch the T20 World Cup 2024 in Pakistan?
वहीं पर पाकिस्तान में T20 वर्ल्ड कप के मैच का सीधा प्रसारण PTV और Ten Sports पर किया जाएगा जबकि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसका प्रसारण Tamasha ऐप पर होगा।
Where to watch the T20 World Cup 2024 in America & Canada?
वहीं मेजबान देश अमेरिका के अलावा कनाडा में इस मेगा इवेंट के मैच फैंस Willow TV पर देख सकते हैं
Where to watch the T20 World Cup 2024 in Srilanka, UAE & West Indies?
अगर आप श्रीलंका, UAE या वेस्टइंडीज में रहते हैं तो वहां पर आप इसका सीधा प्रसारण Maharaja TV पर देख सकते हैं जिसमें TV1, Sirasa और Shakthi TV पर भी मैच दिखाए जाएंगे। इसके अलावा उनकी वेबसाइट पर भी Match की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
वहीं पर UAE में T20 वर्ल्ड कप मैच StarzPlay पर देख सकते हैं। वेस्टइंडीज में Match का लाइव प्रसारण ESPN Caribbean चैनल पर किया जाएगा।